बिहार

जमीनी विवाद को लेकर फुलकाहा थाना परिसर में लगाया गया जनता दरबार

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज अंचल क्षेत्र अंतर्गत जमीनी विवाद को लेकर शनिवार 06फरवरी समय करीब 11:00 बजे से फुलकाहा थाना परिसर में थाना अध्यक्ष हरेश तिवारी की मौजूदगी में जनता दरबार का आयोजन किया गया. मौके पर अंचल कार्यालय से अंचल निरीक्षक दिलीप कर्ण जनता दरबार में मौजूद थे जिसमें आज 10 मामले आये ,03मामला पूर्व का था जिसमें 06मामले का सुनवाई हुआ। दोनों पक्षों के सुनने के बाद 04मामले का निष्पादन किया गया।अन्य 05 मामले को लेकर दोनों पक्षों को अगले जनता दरबार में साक्ष्य के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। वही जनता दरबार में मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण में लोजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पोद्दार, ब्रजकिशोर राम, अशोक यादव, आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Advertisements
Ad 1

Related posts

‘द होप’ की विशेष पहल ने दिल जीत लिया, थैरेपी से बदल सकती है बच्चों की दुनिया

ब्रेन स्ट्रोक इलाज में आई तकनीकी क्रांति, पारस एचएमआरआई की अहम भूमिका

पटना का नौबतपुर बना ‘गन वैली’ दोस्ती के नाम पर चली गोलियां

error: