बिहार

गणतंत्र दिवस समारोह में दिखी कोरोना काल से उबरने की खुशी 

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): कोरोना की वैक्सीन आने के बाद अब गणतंत्र दिवस पर आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया गया इसकी खुशी सभी सरकारी गैर सरकारी प्रतिष्ठानों शैक्षणिक संस्थानों में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रध्वज फहराने के दौरान दिखाई दिया. फुलवारी व संपत चक प्रखंड में गणतंत्र दिवस समारोह कोरोना गाइड लाइन के साथ पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

Advertisements
Ad 2

फुलवारी शरीफ हाई स्कूल में विधायक गोपाल रविदास, प्रखंड परिसर में प्रमुख मुन्नी देवी, नगर परिषद में सभापति आफताब आलम, डीएसपी कार्यालय में एएसपी मनीष कुमार सिन्हा, बेऊर जेल में कारा अधीक्षक सत्येंद्र कुमार, सकरैचा पंचायत में मुखिया संतोष कुमार सिंह, लंका कछूआरा पंचायत में मुखिया रानी देवी, लखना में मुखिया प्रमिला देवी,रामपुर फरीदपुर पंचायत में मुखिया नीरज कुमार, भेलवाड़ा दरियापुर पंचायत में मुखिया नीतू देवी,परसा पंचायत में मुखिया सुजीत कुमार, गोनपुरा में मुखिया आभा देवी, चिल्बिल्ली में मुखिया संगीता देवी, एसडीभी पब्लिक स्कूल नत्थूपुर कुर्थाल रोड में निदेशक राजेश्वर प्रसाद, प्रेमालोक मिशन स्कूल में निदेशक गुरु प्रेम फुलवारी थाना में एसएचओ आर रहमान सिपारा में राजपा कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष दूर्गेश नन्दंन सिंह यादव बिजली ऑफिस में एसडीओ राणा प्रताप ने झंडोतोलन किया. इसके अलावा तमाम इलाके में झंडोतोलन कर शान से गणतंत्र की रक्षा का संकल्प दोहराया गया।

Related posts

फुलकाहा के श्रवण कॉलोनी परिसर में तीन दिवसीय योग शिविर को लेकर तैयारी जोरों पर सज रहे हैं पंडाल

भरगामा में जंगली जानवरों के आतंक से लोगों में खौफ, ग्रामीणों की नींद गायब, इलाके में दहशत का माहौल

त्योहार स्पेशल ट्रेन का नरपतगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं दिए जाने से लोगो में नाराजगी