बिहार

मलिन बस्ती में बच्चों के साथ ध्वजारोहण, तिंरगे को दी सलामी

[Edited By: Robin Raj]

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): 72वां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उत्कर्षित भारत फाउंडेशन द्वारा गायघाट स्थित मलिन बस्ती में बच्चों के बीच ध्वजारोहण सह भारत माता की भव्य आरती का कार्यक्रम किया गया. इस मौके पर ध्वजारोहण कर तिंरगे को सलामी दी गई. कार्य्रकम के अतिथि युवा समाजसेवी राकेश यादव जी, देव मिश्रा और संगठन के अध्यक्ष नवनीत सिंह सम्मलित रहे.

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

भारत माता की भव्य आरती-

संगठन के पदाधिकारी विशाल आर्य, रेयांश चन्द्रवंशी, अंकित राजपूत, सौरभ वर्मा, शुभम चौरसिया, आशुतोष कुमार, रोहन कुमार एवं अन्य सभी पदाधिकारियों द्वारा भारत माता की भव्य आरती की गई. वहीं बच्चों के बीच जलेबी और टॉफी सम्मान स्वरूप तिरंगे का भी वितरण किया गया.

कार्यक्रम में मौजूद थे-

इस कार्यक्रम में संगठन के पीयूष मेहता, आदित्य कुमार, निशांत सिन्हा, रोहित मेहता, गौरव पटेल, अनुज कुमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार, रेबल राज, आलोक राज, सुप्रियों कुमार, अमित राज, विक्की कुमार, विशाल सिंन्हा, अनूप रंजन, हर्ष राज चौधरी, दक्षा प्रिया, रक्षा कुमारी रचना गुप्ता, श्रुथी राज, क्षितिज सिन्हा, तनु कुमार, गौरव मेहता, नीतीश पांडेय, ऋषव राज, निशांत, आकाश आर्य, सौरभ कुमार, राजा कुमार एवं अन्य सैकड़ों सदस्य मौजूद थे।

Related posts

नेत्र जांच शिविर में 65 मरीजों की जाँच की गई

मेरी सरकार बनी तो मैं ‘पूर्व सैनिक आयोग’ का गठन करुंगा : तेजस्वी यादव

समर कैंप में बच्चे खेल और कहानियों के माध्यम से सीख रहे गणित

error: