ताजा खबरेंबिहार

पटनासिटी : बोलेरों ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, युवक हुआ घायल तो युवती का टूटा पैर..!

[Edited By: Robin Raj]

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24 टीम): राजधानी के सड़को पर रफ्तार का कहर जारी है। मामला है पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र के चौक शिकारपुर इलाके के ओभर ब्रिज के पास का, जहां तेज रफ्तार से आ रही बाललीला गुरुद्वारा के कार सेवा की बोलेरो गाड़ी ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारा जिससे बाइक पर सवार युवक और युवती सड़क पर जा गिरे. इस दुर्घटना घटना में युवक जहां घायल हो गया, वही युवती का पैर टूट गया और गंभीर चोटें भी आई. वहीं घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मंच गई.

स्थानीय लोगों ने सड़क जाम किया-

Advertisements
Ad 2

घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर हंगामा किया. साथ ही बोलोरो गाड़ी को घेर कर चालक की पिटाई की. वहीं स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में युवती और युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

युवती के बयान पर मामला दर्ज-

हंगामा की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों के चंगुल से चालक को छुडाया और बोलोरो गाड़ी के साथ चालक को थाने ले गई. जहां पुलिस चालक से कड़ी पूछ-ताछ कर दुर्घटना के संबंध में जानकारी ली. फिलहाल पुलिस घायल युवती के व्यानं पर मामला दर्ज कर आगे की काईवाई करने की बात कही है।

Related posts

पत्रकार नगर थाना में लगी आग, कई पुलिसकर्मी फंसे

यूनिसेफ ने रायशुमारी के लिए समाजसेवी सुखदेव बाबू से मांगा मुलाक़ात का समय, समाज मैं कुछ और अच्छा करने के लिए होगी रायशूमारी

खरना के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, पहला अर्ध्य आज