फुलवारीशरीफ(अजित यादव): फुलवारी शरीफ शहरी क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने नगर परिषद कार्यालय फुलवारी शरीफ का घेराव कर जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की. विधायक ने कहा की प्रखंड हो नगर परिषद हो या थाना का काम हो, नागरिकों को उसका हक मिलने में देरी या सम्मान के समझौता हम बर्दास्त नही करेंगे. विधायक ने बताया कि नगर परिषद के लापरवाही से इसापुर के कई इलाके में 2 महिना से पानी सपलाइ बंद है और आमजनता पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है. इसापुर गरीबो के अपार्टमेंट में शौचालय भर कर रोड पर आ गया है, इसापुर पुल और शहीद भगत सिंह चौक पर लाईट खराब है. ईसके अलावा कन्हइया नगर में निर्मित शौचालय अविलम्ब आमजन को उपलब्ध कराया जाए.
मौके पर मौजूद भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने बताया 1 सप्ताह में शहर की सभी जन समस्याओं को दूर नहीं किया गया वह आम जनता सड़क जाम कर देगी. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रदर्शनकारियों के बीच आकर आश्वास दिया कि जल्द समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा. मौके पर गुरुदेव दास, महिला नेत्रि नसरिन बानो अफ्सा जबीं बुसरा अमिन देवीलाल पासवान लडडु भाइ साधु शरण सहित सैकरो लोग शामिल थे।