उत्तरप्रदेश

वन्य विभाग की टीम दुकानों पर कर रही छापेमारी

Advertisements
Ad 5

उत्तरप्रदेश(संजय कुमार तिवारी ): चीता आने के बाद प्रतिबंधित बन जिवयो के अवैध कारोबारियों पर वन्य विभाग की पैनी नजर हैं। उत्तर प्रदेश के बलिया के चौक इलाके में पूजा सामग्री की दुकान में बन विभाग की टीम और पुलिस का छापा। भारी मात्रा में बाघ की हड्डी, हिरण के सिंह, बिल्लियों के खाल सहित कई जानवरो की हड्डियां बरामद। मुकदमा दर्ज दुकानदार सहित पूरा स्टाफ गिरफ्तार। आरोपी के निशानदेही पर इस कारोबार से जुड़े कई और ठिकानों पर छापेमारी जारी।

Advertisements
Ad 1

वन्य विभाग और पुलिस की लाइव रेड की यह तसवीरे शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के चौक इलाके की है जहाँ पूजा सामग्री की दुकान में छपे के दौरान बाघ की हड्डी, हिरण के सिंह,बिल्लियों की खाल साहिर कई और जानवरों की हड्डियां बरामद हुई है। इस पूरे मामले में बन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दुकानदार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी दुकानदार पारस की निशानदेही पर कई और इन कारोबार से जुड़े लोगों पर छापेमारी जारी है।

Related posts

किसानों की फसल नुकसान का नही मिला मूवावजा तो सदन में उठाऊंगा मामला – रमाशंकर विद्यार्थी

विद्यालयों की अवसंरचना सुधार हेतु “बंधु महल” ने शिक्षिका रीना त्रिपाठी को किया सम्मानित

मिशन शक्ति के तहत किया बच्चों को जागरूक : रीना त्रिपाठी

error: