DESK: प्यार में लोग जीने मरने की कसम खाते है, लेकिन यही कसम आगे जाके कब एक दूसरे के लिए घातक साबित हो जाये ये कोई नही जानता है, दरअसल ऐसा ही मामला आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में देखने को मिला है. जहां एक 19 वर्षीय सिरफिरे प्रेमी ने 20 वर्षीय युवती की चाकू से मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
प्रेम-प्रसंग चल रहा था, दूरी बनाने को लेकर कर दी हत्या-
बताया जाता है कि चित्तूर जिले के पेनुमारु में मंगलवार की दोपहर एक सनकी प्रेमी दिलीप बाबू ने अपनी 20 वर्षीय प्रेमीका गायत्री को उसके ही दोस्तों के सामने बीच सड़क पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि मृतक गायत्री और आरोपी दिलीप बाबू के प्रेम संबंध थे. वह दिसंबर में अपनी प्रेमिका गायत्री को लेकर फरार हो गया था. मामला प्रकाश में आने के बाद दोनों के माता-पिता ने इन्हें ढूंढ निकाला. इसके बाद पुलिस परामर्श के बाद दोनों को समझा बुझाकर अपने-अपने घर भेज दिया गया. इस घटना के बाद से प्रेमिका गायत्री दिलीप बाबू से दूरी बनाने लगी. जिसके बाद प्रेमिका गायत्री मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ घूम रही थी कि तभी अचानक से उसके प्रेमी दिलीप बाबू ने रोका और उन दोनों में जमकर बहस हो गई. इस बात से भड़के प्रेमी ने गुस्से में आकर प्रेमिका को कई बार चाकू मारा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और देखते ही देखते आरोपी मौके से फरार हो गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने पीड़िता को वेल्लोर के जिला अस्पताल में सीएमसी अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।