क्राइमपंजाब

सेहत के नाम पर नोजवानो को नशा बेचने वाले जिम ट्रेनर के घर पुलिस ने की छापेमारी

पठानकोट(कंवल रंधावा): बिधानसभा चुनावो दौरान राज्य सरकार द्वारा राज्य में नशे का खात्मा करने का दावा किया था जिस के चलते पुलिस बल द्वारा राज्य में नशे के खात्मे के लिए जहाँ नोजवानो को जागरूक किया जा रहा है वही नशे के सौदागरों को पकड़े के लिए छापेमारी भी की जा रही है ऐसा ही एक मामला पठानकोट के मोहल्ला बजरी कंपनी में देखने को मिला जहां अच्छी सेहत के नाम पर एक जिम ट्रेनर द्वारा नोजवानो नाड़े के इंजेक्शन दिए जा रहे थे ताकि उनके शरीर में फैलावट आ सके। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संबधित विभागों के सहयोग से जिम ट्रेनर के घर छापेमारी की ओर वहां से 600 के करीब नशीले इंजेक्शन बरामद किए इस दौरान जिम ट्रेनर तो घर पर नही मिला लेकिन पुलिस ने इंजेक्शन को कब्जे में ले जिम ट्रेनर की पत्नी को गिरफ्तार किया है.

Advertisements
Ad 2

इस सबंधी जब पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के बजरी कंपनी इलाजे के रहने वाले एक जिम ट्रेनर द्वारा सेहत के नाम पर नोजवानो को नशीले इंजेक्शन बेचे जा रहे है ताकि जिम में अच्छी सेहत के लिए कसरत करने आ रहे नोजवानो के शरीर में फैलावट आ सके। उन्होंने कहा कि सबंधित विभागी अधिकारियों के साथ जब जिम ट्रेनर के घर छापेमारी की गई तो उन्हें वहां से 600 के करीब नशीले कैप्सूल बरामद हुए है। उन्होंने बताया कि छापेमारी फ़ौरन जिम ट्रेनर तो नही मिला लेकिन उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जिम ट्रेनर को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

Related posts

संपतचक छत्रपति शिवाजी ग्रीन्स अपार्टमेंट के छठे फ्लोर पर रहने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में अपार्टमेंट के नीचे मिला शव

बिहार में डबल मडर, भाई ने लड़की और प्रेमी को मार डाला, इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त

पटना के वेयरहाउस डकैती कांड का पुलिस ने खुलासा किया