क्राइमताजा खबरेंबिहार

दिनदहाड़े कोर्ट जा रहे मुंशी को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला..!

पटना(आनंद मोहन): बिहार में अपराधियों का खूनी खेल जारी है। लगतार सुबे के मुखिया नीतीश कुमार चारों तरफ से गिरे हुए प्रतिपक्ष नेता लोग हावी हो चुके हैं। सूबे के मुखिया क्राईम कंट्रोल को लेकर हाई लेवल मीटिंग कर रहे है। लेकिन फिर भी अपराधी लगातार अपने घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। वही पटना से सटे नौबतपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ अपराधियों ने दिनदहाड़े कोर्ट जा रहे मुंशी को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला। घटना नौबतपुर थानाक्षेत्र के ब्रह्म स्थान के पास का बताया जा रहा है। दो के संख्या में बाइक सवार युवकों ने दिया घटना को अंजाम। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। वही मृतक मुंशी की पहचान नौबतपुर थानाक्षेत्र के नारायणपुर निवासी बालेश्वर पाठक के रूप में हुई है, जो दानापुर के कोर्ट का मुंसी बताया जा रहा हैं। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

Advertisements
Ad 2

घटना की सूचना मिलते ही फुलवारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार अपने पूरे लाव लश्कर के साथ घटनास्थल पहुंचकर बारीकी से जांच की एवं उन्होंने मीडिया को बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है , अज्ञात अपराधियों ने मुंशी को गोली मारी है। परिजनों की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव बरामद कर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related posts

चकनाचूर हुआ रावण का अहंकार, धूं-धूं कर जला दशानन का पुतला

नम आंखों से दी मां दुर्गे को विदाई, सूने हुए पंडाल

नम आंखों से मां काली की विदाई