उत्तरप्रदेश

महंत नरेंद्र गिरी के मौत से मचा खलबली!

लखनऊ: महंत नरेंद्र गिरी के मौत का मामला, उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार का बयान, यूपी पुलिस से फोन आया था- डीजीपी उत्तराखंड, आनंद गिरि को निगरानी में रखा गया था-डीजीपी, हरिद्वार आश्रम में निगरानी में रखा गया था-DGP, ‘यूपी पुलिस से फोन आने के बाद निगरानी में रखा था’, ‘यूपी पुलिस के आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी’।प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरी को पुलिस सुरक्षा मिली थी, अखिलेश सरकार के समय से वाई श्रेणी सुरक्षा थी, इस सरकार में भी वाई कैटेगरी सुरक्षा जारी थी , उच्च सुरक्षा के बाद किसी को भनक क्यों नहीं लगी? , पुलिस सुरक्षा के घेरे में रहते थे महंत नरेंद्र गिरी , फिर सुरक्षा में लगे पुलिस वालों को भनक क्यों नहीं लगी?

प्रयागराज- सीएम योगी आज 9 बजे पहुंचेंगे प्रयागराज, महंत नरेंद्र गिरी के शव का करेंगे अंतिम दर्शन, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष थे महंत नरेंद्र गिरी , सीएम के अंतिम दर्शन के बाद अन्य लोग दर्शन करेंगे, अखाड़ा परिषद के संत,पंच परमेश्वर करेंगे दर्शन, सुबह पंच परमेश्वर तय करेंगे पोस्टमार्टम का मामला, पंच परमेश्वर तय करेगा पोस्टमार्टम होगा या नहीं, मठ बाघंबरी गद्दी में ही भू समाधि दी जाएगी, संत परंपरा के अनुसार भू समाधि दी जाएगी, सुबह 11.30 बजे से आम जनता दर्शन कर सकेंगी, आम जनता के दर्शन के लिए रखा जाएगा शव, अखाड़ा परिषद के उपाध्यक्ष सीएम से जांच की मांग की , सीएम योगी से उच्च स्तरीय जांच की मांग की, आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग की, ‘बेहद आत्मबल शख्सियत के थे महंत नरेंद्र गिरी’, आत्महत्या को लेकर उपाध्यक्ष ने जताई आशंका, अखाड़ा परिषद के उपाध्यक्ष ने जताई आशंका।

Advertisements
Ad 2

प्रयागराज – महंत नरेंद्र गिरी की मौत का मामला, अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा शव, आज सुबह 11.30 बजे रखा जाएगा शव, सबसे पहले पंच परमेश्वर दर्शन करेंगे, महंत नरेंद्र गिरी के पार्थिव शरीर का दर्शन करेंगे, अखाड़ा परिषद के उपाध्यक्ष ने दी जानकारी, अखाड़ा परिषद ने पत्र जारी कर दी जानकारी।

प्रयागराज- बाघंबरी मठ में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात, मठ के कर्मचारी किसी से बात करने को तैयार नहीं, मठ में छाया है मायूसी का आलम, अंतिम दर्शन के लिए तैयार किया गया स्थान, नरेंद्र गिरी के शव को फ्रीजर में रखा गया, मठ में ही नरेंद्र गिरी को भू समाधि देने की तैयारी, नरेंद्र गिरी के फंदे के पास सल्फास की गोलियां थी, शव के पास रखी थीं सल्फास की गोलियां। महंत नरेंद्र गिरी की मौत का मामला, पुजारी आद्या तिवारी गिरफ्तार किए गए, बाघंबरी मठ से आद्या तिवारी गिरफ्तार, आद्या तिवारी को प्रयागराज से किया अरेस्ट, आद्या तिवारी बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी हैं।प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत का मामला, अखाड़े के अमर गिरी की तहरीर पर केस दर्ज, मामले में आनंद गिरी पर दर्ज हुआ मुकदमा, आत्महत्या के लिए उकसाने का दर्ज हुआ केस, प्रयागराज के जॉर्ज टाउन थाने में केस दर्ज हुआ।प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरी की मौत का मामला, इलाहाबाद HC के अधिवक्ता ने दाखिल की याचिका, पत्र याचिका दाखिल कर CBI जांच की मांग की, इलाहाबाद HC के अधिवक्ता हैं सुनील चौधरी।

Related posts

बलिदान दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में याद किये गए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव : रीना त्रिपाठी

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया : शैली

शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर होंगी कड़ी कार्रवाई डीएम

error: