पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। साथ ही झंडोतोलन के बाद राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी गई और राष्ट्रगान गया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित सभी अमर शहीदों को याद किया गया। और बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों के अनुरूप भारत के संविधान को अक्षुण्ण रखने के प्रति संकल्प को दोहराया गया और देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए इस बात का संकल्प लिया गया कि देश के विकास के लिए भाईचारे को मजबूत किया जाना आवश्यक है।
इस अवसर पर विधान परिषद के पूर्व उपसभापति डॉ रामचंद्र पूर्वे,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व सांसद श्री विजय कृष्ण,राष्ट्रीय महासचिव श्री बिनु यादव ,प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन, सुरेश पासवान शिवचंद्र राम, श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ,डॉक्टर उर्मिला ठाकुर, श्री मृत्युंजय तिवारी , श्री अरुण कुमार यादव ,श्री प्रमोद कुमार सिन्हा ,प्रदेश महासचिव फैयाज आलम कमाल , श्री बल्ली यादव डॉक्टर कुमार राहुल सिंह , खुर्शीद आलम सिद्दीकी,भाई अरुण कुमार , श्री नंदू यादव, ईं अशोक यादव, प्रो कुमार चंद्रदीप यादव , श्री संजय यादव,श्री प्रमोद कुमार राम, श्री निर्भय अंबेडकर , श्री सतीश गुप्ता, श्री राजेश पाल, श्री संटु यादव,श्री राजेश यादव , श्री पीके चौधरी, श्री विजय यादव, श्री जेम्स यादव ,सरदार रणजीत सिंह श्री उपेंद्र चंद्रवंशी, श्री जितेंद्र शर्मा,शिवेंद्र तांती , श्री कुंदन कुमार राय, श्री संजय कुमार यादव,अफरोज आलम , श्री ओम प्रकाश चौटाला, श्री दिनेश पासवान, श्री शैलेश यादव,श्री चंदेश्वर प्रसाद सिंह सहित सैकड़ो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने झंडे को सलामी दी और राष्ट्रगान गया।