बिहार

फुलवारी शरीफ के कुरथौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन करने से स्थानीय विधायक को दबंगों ने रोका

फुलवारीशरीफ, अजित। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में गणतंत्र दिवस के मौके पर कुरथौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन करने से स्थानीय विधायक गोपाल रविदास को दबंगों ने रोक दिया.विधायक का आरोप है कि उनके विधायक फंड से विद्यालय के भवन का निर्माण कराया गया है, उस स्कूल के वह अध्यक्ष भी है. इस नाते उनका संविधानिक अधिकार है.विद्यालय भवन का उद्घाटन करने वह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह पहुंचे थे. कार्यक्रम में उद्घाटन करने से पहले वहां मौजूद दबंग जाति के लोगों ने उन्हें जाती सूचक शब्दों के साथ अपमाणित किया. इतना ही नहीं धक्का मुक्की करके भगाया और कहा की चमार भागो यहां से नहीं तो मारपीट करेंगे.

सीपीआई एमएल के विधायक गोपाल रविदास ने बताया कि उनके साथ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने मारपीट धक्का मुक्की करने विद्यालय भवन का उद्घाटन करने से रोकने वालों में चुन्नू सिंह मिथिलेश सिंह हंसराज हंस सहित 10 अन्य लोग थे जिनका नाम पता हुआ नहीं जानते. विधायक रविदास ने कहा कि यह सभी बीजेपी जेडीयू के समर्थक लोग हैं. विधायक ने बताया कि इस घटना के बाद में परसा बाजार थाना पहुंचे और उन लोगों के खिलाफ नाम जद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. आर के साथ भाजपा वाले के साधु शरण राजद के ध्रुव यादव सहित बड़ी संख्या में महागठबंधन के कारण नेता कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Advertisements
Ad 1

फुलवारी शरीफ विधायक गोपाल रविदास को अपमानित किये जाने की निंदा भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य जय प्रकाश, प्रखण्ड सचिव गुरुदेव दास ने भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास के साथ कुरथौल में दबंगों द्वारा जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर और विद्यालय भवन का उद्घाटन करने से रोकने मारपीट धक्का मुक्की करने की घोर निंदा की है।

परसा बाजार थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि विधायक एक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने गए थे जहां कुछ ग्रामीणों के ऊपर उन्होंने धक्का मुक्की और अपमानित करने और भागने का आरोप लगाया है मामले की छाणबीन की जा रही है आरोपितों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी टीम लगातार काम कर रही है सभी आरोपित फरार हो चुके हैं।

Related posts

अब बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी, एक्शन मोड में बिहार पुलिस

दानापुर में दो तस्कर गिरफ्तार, 25 पुड़िया स्मैक और नकद बरामद

वक्फ बोर्ड बिल का विरोध, नीतीश कुमार के दावत-ए-इफ्तार का बहिष्कार

error: