बिहार

फतुहा विद्युत ग्रीड से बंद करा दी आपूर्ति

खुसरूपुर, अजित । फतुहा विद्युत ग्रीड में घुसकर स्थानीय लोगों ने आपूर्ति बाधित कर दिया।परिणामस्वरूप खुसरूपुर, दनियावां,फतुहा में बिजली सेवा ठप है।बेशुमार गर्मी एवं उमस के बीच बिजली गायब रहने से लोग खासे परेशान हैं।घटना के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए हैं।ग्रीड में तनाव की स्थिति बनी हुई है। फतुहाँ बुद्धुचक ग्रीड से बुधुचक गांव के ग्रामीणों ने सम्पूर्ण आपूर्ति ठप्प करा दी है।

Advertisements
Ad 2

बताया जाता है कि पूर्व में बुधुचक गांव को इंडस्ट्रियल फीडर से 11केवी ए लाईन की आपूर्ति की जाती थी।जिसके कारण लाईन की आपूर्ति 24*7 निर्बाध होती थी।परंतु कभी भी बुधुचक में खराबी आने पर संपूर्ण इंडस्ट्रियल फीडर में अवरोध उत्पन्न हो जाती थी।जिसे लेकर औधोगिक उपभोक्ताओं ने आपत्ति जताई थी। इसे लेकर विगत दिनों बुद्धूचक गांव को अलग बलवा फीडर से जोड़ दिया गया था।बलवा गांव को लाईन आपूर्ति फतुहा से ही होती है।गांव के सैकड़ों ग्रामीण फतुहा ग्रीड में घुसकर सभी आपूर्ति को ठप्प करा दिया है।जिससे फतुहा,दनियावा और खुशरूपुर प्रखंडों में लाईन आपूर्ति कई घंटो से ठप्प है।स्थानीय प्रशासन की टीम ग्रीड में पहुंच चुकी है। लाल गांव वालों प्रशासन और बिजली अधिकारियों के बीच वार्ता जारी है।

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर