बिहार

अनुमंडलीय अस्पताल मनिहारी को मिला ब्लड स्टोरेज यूनिट का लाइसेंस, लोगों को मिलेगा लाभ

कटिहार, (न्यूज़ क्राइम 24) जिला के साथ साथ प्रखंड अस्पताल द्वारा भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सहायता आसानी से उपलब्ध कराने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है। प्रखंड स्तर पर लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सहायता के साथ साथ गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड में शामिल अनुमंडलीय अस्पताल मनिहारी को ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापित करने की अनुमति मिल गई है। सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह और डीपीएम स्वास्थ्य डॉ किशलय कुमार द्वारा प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी और सहयोगी स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रखंड स्तर पर ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापित करने के लिए पत्र उपलब्ध कराई गई है।

मनिहारी प्रखंड में ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू होने से स्थानीय लोगों को आसानी से ब्लड उपलब्धता सुनिश्चित होने के साथ साथ प्रखंड अस्पताल से गंभीर गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मनिहारी में सी-सेक्शन सुविधा की शुरुआत करने की अनुमति दी गई है। इससे स्थानीय लोगों को गंभीर गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव के लिए समय पर जिला अस्पताल तक पहुँचने की समस्या से सुरक्षा मिल सकेगा और गर्भवती महिला और नवजात शिशु स्वास्थ्य और सुरक्षित रहेंगे।

सी-सेक्शन द्वारा सुरक्षित प्रसव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल में नियुक्त की जाएंगी विशेषज्ञ महिला चिकित्सिका :

सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि गंभीर अवस्था वाले गर्भवती महिला और होने वाले बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए संबंधित लाभार्थी को ऑपरेशन सुनिश्चित किया जाता है। कटिहार जिले में गंभीर गर्भवती महिलाओं के लिए ऑपरेशन सुविधा पहले से सिर्फ सदर अस्पताल कटिहार में उपलब्ध है। नीति आयोग द्वारा मनिहारी प्रखंड को आकांक्षी प्रखंड के रूप में शामिल किया गया है जहां स्थानीय लोगों के लिए छः इंडिकेटर सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नीति आयोग के छः इंडिकेटर में स्वास्थ्य विभाग को गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित प्रसव सुविधा उपलब्ध कराना शामिल है।

Advertisements
Ad 1

इसके लिए अनुमंडलीय अस्पताल मनिहारी को ब्लड स्टोरेज यूनिट और सी-सेक्शन सुविधा उपलब्ध कराने की अनुमति राष्ट्रीय ड्रग कंट्रोलर द्वारा उपलब्ध कराई गई है। इसे क्रियान्वित करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल मनिहारी को पत्र उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए अनुमंडलीय अस्पताल मनिहारी में बहुत जल्द सी-सेक्शन विशेषज्ञ महिला चिकित्सिका नियुक्त किया जाएगा। जिससे स्थानीय लोगों को प्रखंड स्तर पर सी-सेक्शन द्वारा सुरक्षित प्रसव सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकेगा और गर्भवती महिला और नवजात शिशु स्वस्थ और सुरक्षित रहेंगे।

गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण का रखा जाएगा विशेष ध्यान :

डीपीएम स्वास्थ्य डॉ किशलय कुमार ने बताया कि नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड के रूप में कटिहार जिले के मनिहारी प्रखंड को चिन्हित किया गया है। आकांक्षी प्रखंड में संपूर्णता अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए आकांक्षी प्रखंड मनिहारी के अनुमंडलीय अस्पताल में गंभीर गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव सुविधा के लिए ऑपरेशन सुविधा उपलब्ध कराने की अनुमति मिल गया है। इसके लिए अस्पताल में विशेषज्ञ महिला चिकित्सिका नियुक्त किया जाएगा। महिला चिकित्सिका द्वारा गर्भवती महिलाओं के गर्भावस्था के दौरान नियमित रूप से एएनसी जांच, अनुपूरक पोषण का उपयोग करने की जानकारी उपलब्ध कराते हुए गंभीर गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव के लिए सी-सेक्शन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अस्पताल से चिकित्सकीय सहायता कलभ उठाते हुए आकांक्षी प्रखंड मनिहारी के माँ और नवजात शिशु बिल्कुल स्वस्थ और सुरक्षित रहने का लाभ उठा सकेंगे।

Related posts

पटनासिटी : श्राद्ध कर्म में चली गोली, हलवाई की मौत

News Crime 24 Desk

पटनासिटी : दो भाइयों को गोली मारकर किया जख्मी, पुलिस ने 12 घंटे में दो आरोपी को गिरफ्तार किया

राजस्थान के सागवाड़ा मे “सोलर डीफ्लोरिडेशन यूनिट” के लिए यूनिसेफ ने सुखदेव सिंह का आभार जताया

error: