अररिया(रंजीत ठाकुर): मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 56 वीं वाहिनी कुशमाहा बीओपी के जवानों ने नेपाल से भारतीय क्षेत्र में गांजा ला रहे एक व्यक्ति गांजा सहित को धर दबोचा. मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 11:20 बजे बजाज डिस्कवर बाइक रजि० BR 38E 4252 पर सवार दो व्यक्ति नेपाल की ओर से आ रहे थे ।एसएसबी जवानों ने उसे रुकने का इशारा किया, परन्तु जवानों को देख वह व्यक्ति मोटरसाइकिल तेज गति से भगाने लगा. जवानों ने उसका पीछा किया.
जवानों को पीछा करते देख मोटरसाइकिल का चालक अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर नेपाल की ओर भाग निकला,जबकि पीछे बैठा व्यक्ति पकड़ा गया।भारत- नेपाल सिमा से करीब 1 किलोमीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में ओसरी रामगंज रोड पर पेट्रोल पंप के समीप जवानों ने उसे धर दबोचा।उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर चार थैले में 3.950 किलोग्राम गांजा पाया गया.
जवानों ने उक्त गांजे को जप्त करने के साथ ही मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल फोन को भी जप्त कर लिया एवं उक्त व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार हुआ तस्कर विकास कुमार यादव, पिता डोमी यादव, ग्राम-कुशमाहा, वार्ड संख्या-03, थाना जोगबनी, जिला अररिया का निवासी बताया जाता है।
इस अभियान में एसआई विनोद कुमार, प्रकाश कुमार मिश्रा, मनोज कुमार यादव एवं लोकेश कुमार आदि जवान शामिल थे. जप्त सामग्रियों एवं गिरफ्तार तस्कर की कागजी खानापूर्ति करते हुए एसएसबी जवानों ने जोगबनी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया।