अररिया(चंदन कुमार): स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर भारत नेपाल के युवाओं के बीच खेल महोत्सव का आयोजन बघुआ मॉडल गांव में संलाप संस्था कोलकाता एवं जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज के संयुक्त तत्वावधान मैं आयोजित किया गया। मानव तस्करी , बाल श्रमिक सीपीसी का गठन भारत नेपाल सीमा क्षैत्र में अति महत्वपूर्ण मुद्दा है ,जिस पर युवाओं के साथ विस्तार से चर्चा की गई कि भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में मानव तस्करी कैसे होती है आप को कैसे एसएसबी से संपर्क स्थापित कर या स्थानीय पुलिस को या पंचायती आज प्रतिनिधि को कैसे सूचना देंगे कि मानव तस्करी को रोकने में आप की क्या भूमिका होगी उसकी विस्तार से युवा दिवस के अवसर पर पर चर्चा की गई। जन संवाद के माध्यम से युवाओं ने भी अपनी बात को रखा। संलाप संस्था कोलकाता के द्वारा बघुआ मॉडल गांव में युवा समूह एवं नगर परिषद जोगबनी वार्ड नंबर 10 में युवा समूह का गठन किया गया है। युवाओं के द्वारा खेलकूद में भाग लिया गया वहीं सामाजिक समूह का भी गठन भेडियारी वार्ड नंबर 19 और जोगबनी वार्ड नंबर 10 नगर परिषद जोगबनी के महिला ,पुरुष सदस्यों ने भी खेलकूद में भाग लिया। एस एस बी बथनाहा की और से कोविड-19 को लेकर जनमानस के बीच जागरूकता अभियान करने का कार्य किया गया , इस कार्यक्रम का नेतृत्व ईश्वर कुमार साह , आरके मीना , सुभाष कुमार ने किया एवं कोविड 19 के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। युवाओं के बीच सुई धागा प्रतियोगिता ,100 मीटर दौड़,। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता , नारंगी खाने का प्रतियोगिता इत्यादि खेलकूद आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया रानी कुमारी , गंगा कुमार मंडल प्रवीण कुमार ,रवीना कुमारी, आदित्य झा रवीना कुमारी मंजू कुमारी ,गुड्डू कुमार मंडल कन्हैया कुमार रानी कुमारी रूपा कुमारी ,संजय ठाकुर ,भोला कुमार रंजू कुमारी , सुमन कुमारी इत्यादि सफल प्रतिभागी हुए। ग्रामीण युवाओं ने भी खेल में बढ़ चढ़कर भाग लिया।जिसमें सफल हुए सोनू कुमार , गुलशन कुमार , अनुज सिंह , अमृत कश्यप , इत्यादि।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महामहिम राष्ट्रपति से सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी भृगु नाथ शर्मा ने युवाओं से अपील किया कि किसी देश के विकास में युवाओं की अहम भूमिका है। जब तक युवा आगे नहीं आएगा , तब तक देश का विकास नहीं हो सकता।कार्यक्रम का संचालन जागरण कल्याण भारती के अध्यक् सह संयोजक सीसीएचटी पूणियॉ प्रमंडल पूर्णिया संजय कुमार ने किया।वही कार्यक्रम को सफल बनाने में मुन्ना पासवान , दिलीप मुखिया सुधांशु कुमार वर्मा ,अजीत कुमार सिन्हा , सुबोध मुखिया, नंद किशोर पासवान , आशुतोष कुमार सिन्हा , निखिल निरंजन , उमिला देवी , उमा देवी , आरती देवी , नीरज कुमार यादव निलम अमीता , प्रेमजीत ,गुंजा , प्रियंका सुवोध मुखिया , स्वीटी की अहम भूमिका निभाई।
previous post