बिहार

स्वामी विवेकानंद के 158 वें जयंती मनाया गया।

अररिया(चंदन कुमार): अनुमंडल मुख्यालय फारबिसगंज में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला संगठन आयुक्त स्काउट बैजनाथ प्रसाद साह के नेतृत्व में आयोजित की गई जिस कार्यक्रम का सफल संचालन स्काउटर राशिद जुनैद के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला काउंसलर रामप्रकाश यादव स्काउट गाइड के पदाधिकारी गण और स्काउट गाइड के द्वारा स्वामी विवेकानंद के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई मौके पर स्काउट-गाइड को संबोधित करते हुए रामप्रकाश यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारतीय संस्कृति के महान धरोहर है उन्होंने दुनियाभर में भारतीय संस्कृति को आम करने में अपनी अहम भूमिका निभाई! वहीं जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद साह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का व्यक्तित्व अध्यात्म और संस्कृति से प्रगाढ़ था उनका जन्म कोलकाता में हुआ था लेकिन उन्होंने 25 वर्ष की आयु में ही सारी सुख सुविधाओं से को छोड़कर अध्यात्म की ओर अपना रुख कर लिया इस क्रम में वह 3 वर्ष तक अमेरिका में भी रहे। वहीं स्काउटर राशिद जुनैद ने अपनी वक्ता में कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत है उन्होंने काफी कम आयु में पूरे विश्व को भारतीय सभ्यता से अवगत कराया उन्होंने गुरु के प्रति अपनी श्रद्धा की एक बड़ी मिसाल पेश की जिसे वर्तमान के छात्र- छात्राओं को भी उससे सीख लेनी चाहिए और अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि गुरु हर समय में मार्गदर्शक होते हैं और उनके ही छत्र-छाया में राष्ट्र निर्माण का कार्य संपन्न होता है। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम गुंजा कुमारी, दूसरा स्थान मो जबिस, ओर तृतीय स्थान मो खुश आलम ने प्राप्त किया। वही इस अवसर पर राष्ट्रपति स्काउट अमन राय , राज्य पुरस्कार स्काउट मो जबिस के साथ स्काउट गाइड पीयूष कुमार, मेंहदी हुसैन, रवि कुमार, पिन्टू, राज कुमार, काजल,खुशी, रिजवाना,सजनी,सोमनी, अंजलि, सोनम ,आसमा,आफरीन की भूमिका सहरानीय रही।

Advertisements
Ad 2

Related posts

पटना के बाईपास में चार दिनों से लापता युवक का शव पानी भरे गड्ढे से बरामद

पटना में वर्चस्व जमाने को लेकर जमकर गोलीबारी, एक की मौत व दो घायल!

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या