ताजा खबरेंबिहार

बिहार को मिल गया कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री बोले- बिहार के लिए आज बहुत महत्वपूर्ण दिवस बन गया

पटना: कोरोना महामारी के बीच आज बिहार के लिए सबसे ऐतिहासिक और खुशखबरी वाला दिन है. बिहार की जनता के लिए 12 जनवरी का दिन राहत लेकर आया है. बिहार को आज ही कोरोना वैक्‍सीन की पहली खेप मिल गयी. वहीं एयरपोर्ट पर मौजूद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि 12 जनवरी का दिन बिहार के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिवस बन गया है. क्योंकि आज बिहार को कोरोना का वैक्सीन मिल गया है. बता दें कि वैक्‍सीन की पहली खेप स्पाइसजेट के विमान से पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट से सीधे पटना पहुंची है. पहले वैक्सीन की खेप कोलकाता होकर आने वाली थी लेकिन अब यह सीधे पटना पहुंची. इस फ्लाइट से साढे पांच लाख कोरोना वैक्सीन आयी है. वैक्‍सीन रिसीव करने के लिए प्रशासन और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के वरिष्‍ठ अफसर पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वैक्सीन को एनएमसीएच अस्पताल ले जाया जा रहा है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

न्यायालय के आदेश को भी नहीं मानती बेउर जेल प्रशासन! 24 घंटा अंतिम संस्कार के लिए मिला था कोर्ट से पैरोल का समय, लेकिन…

58 व्यक्ति की हत्या कर शव को गोभी खेत मे फेंका, पुलिस जांच में जुटी

बुजुर्गों का कल्याण, मोदी सरकार की प्राथमिकता : रविशंकर प्रसाद