बिहार

“हमरे डाला पंबतिया से देवता पितृ पुजाय छय त्यों कहु न बाबू भैया हमर देह किया छुआय छे” के गायक रामा मंडलउज्वल नक्षत्र सम्मान से सम्मानित

अररिया(रंजीत ठाकुर): मैथली संचार कर्मी संघ के द्वारा शनिवार को विराटनगर में एक कार्यक्रम आयोजित कर बिभिन्न पांच ब्यक्ति को सम्मानित किया गया उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता मैथली संचार कर्मी संघ के अध्यक्ष नवीन कर्ण ने किया तो प्रमुख अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय समाचार समिति के बोर्ड अध्यक्ष धर्मेंद्र झा थे। बिशिष्ट अतिथि के रूप मे मोरंग क्षेत्र संख्या-5 के केंद्रीय सांसद जोगी मण्डल, मोरंग जिला अधिकारी तीर्थ राज भट्टराई, मोरंग एसपी दीपक पोखरेल,नेपाल सोनार समाज के अध्यक्ष महेश साह स्वर्णकार, संविधान सभा सदस्य आशा सरदार,नेपाल भारत सामाजिक सांस्कृतिक मंच के नेपाल प्रभाग की अध्यक्ष निर्मला देव, उपाध्यक्ष सुस्मिता ठाकुर, हलवाई समाज मोरंग के अध्यक्ष अमृत साह,देव किशन मुंद्रा प्रविन नारायण चौधरी, उषा झा, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जयराम यादव उपस्थित थें!

उज्जवल नक्षत्र सम्मान रामा मंडल को-

भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के द्वारा स्थापित “उज्वल नक्षत्र पुरस्कार” मैथली के चर्चित गीत “हमरे डाला पंबतिया से देवता पितृ पुजाय छय त्यों कहु न बाबू भैया हमर देह किया छुआय छे” के गायक रामा मंडल को 11,111 रूपये के नगद राशि के साथ उज्वल नक्षत्र सम्मान से भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, संस्था की केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर सुष्मिता ठाकुर, नेपाल भारत सामाजिक सांस्कृतिक मंच के नेपाल प्रभाग की अध्यक्ष निर्मला देव के द्वारा कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि धर्मेंद्र झा, आयोजक संस्था के अध्यक्ष नवीन कर्ण, केंद्रीय सांसद जोगी मंडल, पूर्व मंत्री जयराम यादव के उपस्थिति मे प्रदान किया गया तो समाज सेवी पंकज वर्मा के द्वारा अपने पिता स्वर्गीय इंद्र नारायण लाल दास के स्मृति मे इंद्र मिथिला गौरव सम्मान से धीरेन्द्र प्रेमऋषि को दीया गया तो समाज सेवी राजेश गुप्ता के द्वारा अपने पिता स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रघुनाथ गुप्ता के स्मृति मे शहीद दीनदयाल मंडल के धर्मपत्नी को 7151रूपये के नगद राशि के साथ सम्मान किया वही कुमारी श्रेया को 5151रूपए का सम्मान इंद्र नारायण दास के द्वारा अपने माता पिता के नाम पर स्थापित कौशल्या -मुसहरू स्मृति सम्मान दीया गया तो रामपारी देवी पत्रकारिता पुरुस्कार से पत्रकार ब्रह्मदेव यादव को 5151रूपये नगद राशि के साथ आयोजक संस्था के महसचिव बीरेंद्र साह के द्वारा अपने दादी के स्मृति मे दीया गया!

Advertisements
Ad 2

संचार माध्यम प्रशासन की तीसरी आँख

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मोरंग जिला अधिकारी तीर्थ राज भट्टराई ने कहा की मैथली जुबान सबसे मीठी है लेकिन स्थान के हिसाब से भाषा शैली मे भिन्नता आती है वही आयोजक संस्था के अध्यक्ष को साधुवाद देते हुए कहा की जिस तरह सभी वर्ग को समेटा गया है वह काफ़ी साहस का कार्य है उन्होंनो नागरिकता विहीन, नागरिकता से वंचित लोगो के बिषय को खबरों के माध्यम से आगे लाने का आग्रह किया ताकि उनका समस्या का समाधान निकाला जा सके वही इस कार्यक्रम को कार्यक्रम मे उपस्थित बिभिन्न वक्ता ने सम्बोधित किया तो कार्यक्रम का संचालन सोनू दास ने किया तो कार्यक्रम को सफल बनाने मे व अतिथि सत्कार मे उपाध्यक्ष उषा सरदार, सचिव पवन साह, शिवम मिश्रा, सदस्य दिपेन्द्र यादव मैथिल,हुसैन शेख,संतोष मेहता,सरिता कर्मकार सहित अन्य सदस्य सक्रिय थे तो स्वागत मंतव्य प्रकाश नारायण झा ने दीया!

Related posts

शादी से लौट रहे कार सवार मां बेटे को पीछे से कार में ट्रक ने मारा धक्का

पटनासिटी के स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

नामांकन के दूसरे दिन 50 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा