झारखण्ड

साइडिंग चली दो गोली, एक खोखा बरामद,सकते में कोल कर्मी

धनबाद(न्यूज़ क्राइम24): कतरास धर्माबाद ओपी क्षेत्र के एसएलजी साइडिंग में अपराधियों ने शुक्रवार की रात दो बार धावा बोला. एक बार मे दो राउंड फायरिंग कर चलते बने.जबकि दूसरी बार धावा बोल कर्मियी को धमकाते हुए हाजरी घर का दरवाजा तोड़ आधे दर्जन से अधिक केम्पलेम बत्ती लूट कर चलते बने.अपराधियों की धमक से लोडिंग बाबू राजेश दूसरे रास्ते से जान बचाकर भाग निकले सभी अपराधी लोडिंग बाबू को खोज रहे थे.पीकेएस का एक ट्रांसपोर्टर का कर्मी भी सकते में आ गये.यहां के कर्मियों ने काम बंद कर दिया.सुबह जीएम धर्मेंद्र मित्तल, पीओ केके सिन्हा, ओपी प्रभारी पुनित मिंज सीआईएसएफ बल पहुची.ओपी प्रभारी ने बताया कि 5-6 अज्ञात पर केस दर्ज कर एक खोखा बरामद किया है.यह घटना कोयला चोरी से जोड़ कर देखा जा रहा है.दो दिन पहले एक कर्मकार नामक युवक के सिंडिकेट में इसी साइडिंग में रेड हुआ था.ट्रक पकड़ा गया था.फिर इसी टीम ने 92 टन कोयला यहां से जब्त किया था.कर्मियों का साफ कहना है कि यह कोयला घटना चोरों के सिंडिकेट का कारनामा है.यहा सुरक्षा मिलनी चाहिये.

Advertisements
Ad 2

Related posts

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री

बड़ी ख़बर : हेमंत सोरेन का इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे राज्य के नए सीएम