बिहार

भव्य रूप से निकली श्री राम जी की शोभायात्रा

पटना सिटी, न्यूज क्राइम 24। पौराणिक संकट मोचन हनुमान मंदिर करनालगंज दुर्गा स्थान गायघाट से विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर भगवान श्री राम जानकी विवाह महोत्सव धूम धाम से मनाया गया। जिसमें सुबह से ही भगवान श्री राम जी की पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर में भीड़ लगी रही। मंदिर प्रांगण से बारात शोभा यात्रा नगर भ्रमण बैंड बाजा के साथ निकाली गई एवम रात्री में माँ ज्वाला रानी जागरण मंडली के द्वारा विवाह प्रस्तुति की गई व भव्य भंडारा का आयोजन किया गया।

Advertisements
Ad 1

इस अवसर पर पटना साहिब के विधायक नंद किशोर यादव, पटना की महापौर सीता साहू, उप महापौर रश्मि चंद्रवंशी, वार्ड 53 की वार्ड पार्षद किरण मेहता, संयोजक डॉक्टर अजय प्रकाश, प्रभाकर मिश्रा, काशी नाथ सर्राफ, विजय कुमार, विनोद गुप्ता, राजेश कुमार पांडेय, मोहन प्रसाद, गोपाल कुमार गोल्डन, मुकेश कुमार ठाकुर, अमित पांडेय, दीपक कुमार बबलू, अंजीत शर्मा,छोटू गिरी, मनोज शर्मा, मुन्ना सरकार, गंगाधर गिरी, संजय मालांकार, संजय अलवेला नितिन जयसवाल, पंकज गुप्ता, जितेंद्र कुमार जीतू, शशि कुमार आदि मौजूद थें।

Related posts

SSP अवकाश कुमार ने किया बाईपास थाना का औचक निरीक्षण

बहन से इश्क करता था इस लिए भाई ने प्रेमी को मार डाला

राम कृष्ण नगर थाना में होली को लेकर शांति समिति की बैठक

error: