बिहार

रुद्र शक्ति सेना संस्था ने पटना के रक्त शिविर में रक्तदान किया

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): बिहार की राजधानी पटना में गुरुकृपा मानव सेवाभाव एवं अन्य रक्त दान सेवा करने वालों संस्थाओ के द्वारा मलहिपखरी कैम्प पम्प हाउस के पास निरमाया हॉस्पिटल के ब्लड बैंक पटना मे एक कदम मानवता की और निरमाया हॉस्पिटल में एक रक्तदान शिविर सह रक्तवीर सम्मान आयोजित किया गया है जिसमें रुद्र शक्ति सेना संस्था के राष्ट्रीय युवा शक्ति व पटना जिला अध्यक्ष श्री नीरज हिन्दू जी को इसकी सूचना आज अचानक रक्त दान सेवा करने वाली मीनु मोदी जी के दी उसके तुरंत बाद अपने शॉप के कार्यो को छोड़ तुरंत रक्त दान करने हो रहे रक्त दान शिवर मे जाकर श्री नीरज पंडित जी ने अपना रक्त दान किया और साथ ही उन्होंने अपने संस्था द्वारा चल रहे अनमोल रक्त दान सेवा भारत परिवार की सहायता से काफी जरूरतमंद लोगों की सहायता करने हेतु सदा प्रयास किया जाता रहा है और सदा किया जाता भी रहेगा और इस कार्य मे बिहार की राजधानी पटना के साथ साथ सभी राज्य एवं जिलों के रक्त वीरों की सहयोग से आज हमारी संस्था हर रक्त के जरूरतमंद लोगों की हर जरूरत को पूरा कर पाते हैं मैं आज उन सभी आए रक्त वीर एवं मेरा वीडियो देख रहे या मेरी बातों को सुन रहे आप सभी माँ भारती के शेर रक्त वीरों का मैं आभार व्यक्त करता हूँ और मैं आप समस्त लोगों से अनुरोध करता हूँ कि आप सभी भी अपने आसपास के रक्त वीरों द्वारा लगाए जाने वाले रक्त शिवर मे अपना अपना रक्त का दान जरूर करे ताकि हर रक्त के जरूरतमंद लोगों की सहायता हो सके चाहिए तो आइये आज से ही रक्त दान कर बचाए लोगों की जान ।

Advertisements
Ad 1

Related posts

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार ने 2022-2024 के परिपत्रों का व्यापक संकलन जारी किया

error: