बिहार

राजद ने पूर्व विधायक ओमप्रकाश पासवान के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट कर इनके सम्मान में पार्टी का झंडा आधा झुका दिया गया

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) फतुहा के पूर्व विधायक ओमप्रकाश पासवान के निधन पर राजद नेताओं ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि इनके निधन का समाचार सुनकर प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह के निर्देशानुसार इनके सम्मान में राजद के प्रदेश कार्यालय में पार्टी का झंडा आधा झुका दिया गया।

शोक संवेदना प्रकट करते हुए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ मीसा भारती, पूर्व मंत्री श्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जयप्रकाश नारायण यादव, डॉ कांति सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, राज्य सभा सांसद श्री संजय यादव,राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, सैयद फैसल अली, श्री बिनु यादव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डा सुनील कुमार सिंह, पूर्व मंत्री डॉ रामानंद यादव, विधायक भाई वीरेंद्र, श्री अनिरुद्ध कुमार यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन, श्री अशोक कुमार सिंह, श्री सुरेश पासवान, श्री शिवचंद्र राम,प्रदेश के प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव , प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद , प्रदेश महासचिव श्री बल्ली यादव, श्री अनिल कुमार साधु,श्री चंदेश्वर प्रसाद सिंह सहित राजद परिवार के अन्य नेताओं ने फतुहा के पूर्व विधायक ओमप्रकाश पासवान के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इनके निधन से समाजवादी आंदोलन को अपुरणीय क्षति हुई है।

Advertisements
Ad 1

कर्मठ ,ईमानदार, जुझारू और अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी से कार्य करते थे। इनके निधन से राजद को एक बड़ा नुकसान हुआ है। ये शोषितों, वंचितों के हक और अधिकार के लिए हमेशा लड़ाई लड़ते रहे। राजद परिवार के नेताओं ने शोकाकुल परिवार के साथ अपनी हमदर्दी का इजहार करते हुए गहरी शोक संवेदना प्रकट किया है।

Related posts

महिला दिवस सदर अस्पताल में जन्म लेने वाली बच्चियों को जिलाधिकारी ने दिया तोहफा

पुलिस और एसएसबी जवानों की संयुक्त कार्रवाई, 14 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार!

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित जिला पदाधिकारी ने किया प्रोत्साहित

error: