तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): आज स्थानीय श्री गुरु सिंह सभा गुरद्वारा साहिब में दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह महाराज के प्रकाश उत्सव के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक दीवान सजाया गया जिस में लोकल तथा वाहरी कीर्तनी जत्थों, भाई बलबीर सिंह पारस के ढाडी जत्थे ने वारे गाकर संगत में जोश भरा. इस अवसर बड़ी तादाद में संगत ने माथा टेका तथा कीर्तन श्रवण किया |संगत ने गुरु के अटूट लंगर से प्रसाद ग्रहण किया. इस शुभ अवसर पर गुरद्वारा साहिब की इमारत को रंग विरंगी लाइट से सजाया गया.
इस अवसर सभा के प्रधान भाई उमराव सिंह, भाई नाथ सिंह, सर्वजीत सिंह, गुर साहिब सिंह ,गुरदीप सिंह ,इंजीनीयर अरविंदर सिंह ऊभी ,इस अवसर पर बीबीएमबी के डिप्टी चीफ इंजीनीयर अजय भारद्वाज ने भी अपनी हाजरी लगाईं।