पंजाब

तलवाड़ा इलाके में ओवर लोड वाहनों से जनता परेशान..!

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): तलवाड़ा इलाके में आज कल बड़े बड़े डम्पर सड़कों पर दोड़ते नजर आना आम बात हो गई है यह सब इस इलाके में लगे बेतहाशा क्रेशर उद्योग की दें है |ओवर लोड वाहनों के गुजरने से सडकें अक्सर थर थर कांपती है पर ओवर लोड ढूलाइ पर अभी तक कोई अंकुश लगता अभी कही दिखाई नही दे रहा हालकि पुलिस इस मसले पर मीटिंग करती रहती है.

Advertisements
Ad 2

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोसड़का तलवाड़ा में एक पुल निर्माण का कार्य चल रहा है जिस कारण जमीन कची है तथा वाहन पास् वे रास्ते से रोज गुजर रहे है पर बड़े डम्पर जब इस रास्ते से गुजरते है तो वह अक्सर ओवर लोड होते है जिस कारण उनके टायर जमीन में धस जाते है ऐसा ही बीती रत दस बजे हुआ डम्पर जमीन धसने से पलटने के कगार पर पहुंचा तो अचानक जाम लग गया आनन फानन में तलवाड़ा पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस पहुँची तथा करीब डेढ़ घंटे वाद रोड खुला |स्थानीय लोगों का कहना है कि हमारा जीना इस आवाजाई ने जीना दूभर कर दिया है |पुलिस को इस निर्माण स्थल पर अपना नाका बनाना चाहिए तांकि वाहनों पर बेहतर नजर रखी जा सके।

Related posts

कंडी नहर में नमोली के पास आई दरार से मचा हाहाकार

तलवाड़ा में बड़ी चोरी, चोर 5 लाख कैश और 15 तोला सोना लेकर हुए फरार

बाग की दहशत से अमरोह के लोगो में डर का माहौल