बिहार

सिपारा में राजपा ने ट्रैक्टर और किसानों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): पटना के सिपारा में राष्ट्रीय जनविकास पार्टी ने किसानों व ट्रैक्टरों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। इस मौके पर राष्ट्रीय जनविकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दूर्गेश नंदन सिंह यादव ने झंडोत्तोलन किया । उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का समर्थन प्रदान करने के लिये ट्रैक्टर मार्च को प्रतीकात्मक रूप से हरी झंडी दिखाई गई ताकि स्थानीय लोगो को पटना गया कि इस हाईवे पर कोई परेशानी नही हो । इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय किसान विकास मोर्चा से जुड़े बड़ी संख्या में किसान भाई भी उपस्थित थे । आगे कहा कि जनता की ताकत के आगे सरकार को झुकना ही होगा । किसानों की मांगों को पूरा होने तक हमारे पार्टी के लोग किसान आंदोलन को अपना समर्थन जारी रखेंगे। साथ ही बिहार भर के नौजवानों से किसान आंदोलन में शिरकत करने की अपील की । उन्होंने हौसला बढ़ाने वाली एक कविता भी सुनाई.

Advertisements
Ad 1

आदोलन का बिगूल बजा तो जाग उठी तरूणाई है
गली – गली से डगर डगर से आवाजें यही आई है उठो देश के वीर सपूतों युग ने तुझे पुकारा है संपूर्ण क्रांति अब नारा है भावी इतिहास हमारा है. कार्यक्रम में संतोष कुमार , राकेश रौशन , कमलेश पासवान रंजय कुमार , राजनीति कुमार , रंजन कुमार , सहित बड़ी संख्या में किसानों ने शिरकत की।

Related posts

‘द होप’ की विशेष पहल ने दिल जीत लिया, थैरेपी से बदल सकती है बच्चों की दुनिया

ब्रेन स्ट्रोक इलाज में आई तकनीकी क्रांति, पारस एचएमआरआई की अहम भूमिका

पटना का नौबतपुर बना ‘गन वैली’ दोस्ती के नाम पर चली गोलियां

error: