बिहार

सकरैचा पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन, झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): सकरैचा पंचायत सरकार भवन का वर्तमान मुखिया संतोष कुमार ने उद्घटान के बाद पहले गणतंत्र दिवस समारोह में महादलित शत्रुघ्न मांझी से झंडोत्तोलन कराया. इससे 3 साल पूर्व इसी पंचायत में सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में महादलित शत्रुघ्न मांझी ने ही झंडोत्तोलन किया था. समारोह को संबोधित करते हुए मुखिया संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बताए मार्ग और आदर्शों पर चलकर ही उन्होंने पंचायत भवन में महादलित बुजुर्ग से झंडोत्तोलन कराकर इस समुदाय का मान सम्मान बढाने की कोशिश किया है. उन्होंने कहा कि सकरैचा पंचायत पूरे प्रखंड में सबसे पहले ओडीएफ कराया गया. यहां उनके द्वारा सभी पंचायत वासियो को फ्री एम्बुलेंस सेवा निजी तौर से दिया जा रहा है। स्वक्षता का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। आंगन बाड़ी केंद्र स्वास्थ्य केंद्र बैंक पोस्ट ऑफ़स सहित कई बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराया गया.

Advertisements
Ad 2

पंचायत सरकार भवन के पास ही कई शौचालय का निर्माण कराया गया है. उन्होंने घोषणा किया कि जल्द ही सकरैचा पंचायत के लोगो को पटना आने जाने के लिए काफी सस्ती दर पर बस सेवा शुरू किया जाएगा । मुखिया ने कहा सकरैचा पंचायत सरकार भवन निर्माण हो जाने से अब पंचायतवासियो को जाति आवासीय आय वृद्धा विधवा विकलांग राशन कार्ड दाखिल खारिज से सम्बंधित हर तरह के कार्य के लिए ब्लॉक नही जाना पड़ेगा। इन सब कार्यो को पंचायत सरकार भवन से ही कराने की सुविधा होगी।

Related posts

खेती में रासायनिक उर्वरकों का मानव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है असर : मंत्री

नगर परिषद संपतचक द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में वार्ड नंबर 11 ने वार्ड नंबर 6 को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया

पूर्व वरीय आईएएस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी