झारखण्ड

छापेमारी कर भारी मात्रा में कोयला भरा बोरा जप्त किया!

धनबाद(न्यूज़ क्राइम24): महूदा थाना क्षेत्र के भाटडीह ओपी अंतर्गत दामोदर नदी के किनारे बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने छापेमारी कर भारी मात्रा में कोयला भरा बोरा जप्त किया।कोयले की ये बोरियां नदी के पानी मे फेंका हुआ था।सभी जप्त कोयले को भाटडीह ओ पी लाया गया है।मामले में हमेशा की तरह एक बात जरूर सामने आई है कि छापेमारी में किसी भी धंधेबाज को गिरफ्तारी नही हो पाई है।यह अपनेआप में गम्भीर विषय है।

Advertisements
Ad 2

गत दो महीने में यह तीसरी बार छापेमारी है,पर धंधे में संलिप्त लोगों की न ही अबतक गिरफ्तारी हुई है और न ही किसी प्रकार क़ी क़ानूनी कार्रवाई।यह पूरा प्रकरण भाटडीह ओ पी पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान तो खड़ा करता ही है साथ धंधेबाजों से पुलिस की सांठगांठ से भी इनकार नही किया जा सकता है।हलाकि मामले को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए वरीय पुलिस अधिकारियों को जांच करनी चाहिए,ताकि इस तरह के अवैध कारोबार पर नकेल।कसा जा सके

Related posts

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री

बड़ी ख़बर : हेमंत सोरेन का इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे राज्य के नए सीएम