राजनितिक

प्रशांत किशोर का महागठबंधन सरकार पर बड़ा हमला, बोले – बिहार में शराब और बालू माफियाओं का राज, कानून व्यवस्था को लेकर लोगों के मन में डर का माहौल

जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली के महुआ प्रखंड में मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में आज से कुछ वर्ष पहले शराब और बालू माफियाओं जैसे कोई चीज नहीं होती थी। शराबबंदी जिसमें शराब की दुकानें बंद है, लेकिन होम डिलीवरी चालू है, जिसकी वजह से शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं। यही हाल बालू से जुड़े लोगों का है। छपरा की बात करें तो NH 19 पर पिछले 5 वर्षों से जाम खुला ही नहीं है।

Advertisements
Ad 2

NH 19 से गुजरने के लिए बालू के हर ट्रकों से पैसे लिए जाते हैं। शराब और बालू माफिया बिहार के समाज पर एक नया कोढ़ बन गए हैं। जब पदयात्रा शुरू हुई थी तब लोग बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था के बारे में बात करते थे, लेकिन महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद लोगों के मन में डर था कि कानून व्यवस्था बिगड़ जाएगी, लेकिन पिछले 2-3 महीने से यह ज्यादा बढ़ गई है। अब लोग खुलकर इसके बारे में बात कर रहे हैं और जो डर पहले उनके मन में शंका के रूप में था, अब वह डर उनका भय बन गया है।

Related posts

वाजपेयी सरकार ने झारखंड बनाया, सोरेन, और लालू प्रसाद की पार्टी ने इसे लूटा : सम्राट चौधरी

प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए

तेजस्वी यादव अपने परिवार के साथ निकालें ‘जमीन सर्वे यात्रा’: नीरज कुमार