बिहार

गौरीचक थाना में पुलिस पिटाई से शराब कारोबारी की मौत

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): गौरीचक थाना पुलिस ने की चिपुरा मुसहरी से शराब छापेमारी के दौरान पकड़े गए आधा दर्जन लोगों को पकड़कर गौरीचक थाना में लाकर इतना पीटा जिसमे एक मक मौत हो गई ।मृतक शराब कारोबारी का नाम धर्मेंद्र मांझी पिता चनारीक मांझी बताया जा रहा है। वहीँ इस मामले में गौरीचक थाना पुलिस कूछ भी बताने से परहेज कर रही है।वही ग्रामीण बताते हैं कि गौरीचक थाना पुलिस ने चिपुरा मुसहरी में शराब कारोबार के खिलाफ छापेमारी किया था जिसमे पांच छः लोगो को पकड़ कर थाना ले गयी थी। पुलिस ने यहाँ से बीस लीटर देशी शराब भी बरामद कर ले गयी है । थानेदार लालमणि।दुबे ने बताया था कि शराब कारोबार के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर 6 पियांक को पकड़ा गया है.

Advertisements
Ad 2

वहीं सूत्रों के मुताबिक गौरीचक थाना के दारोगा दास जी ने शराब के मामले में पकड़े गये धर्मेंद्र मांझी की बुरी तरह पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक 35 साल के धर्मेंद्र मांझी की पुलिस लॉकअप में पिटाई से मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उसके दो बेटी और एक बेटी समेत परिवार वालों का बुरा हाल हो गया है। आला पुलिस अधिकारियों ने पुलिस लॉकअप में पिटाई से एक कि मौत मामले के जाँच के आदेश दे दिये हैं।

Related posts

फुलकाहा के श्रवण कॉलोनी परिसर में तीन दिवसीय योग शिविर को लेकर तैयारी जोरों पर सज रहे हैं पंडाल

भरगामा में जंगली जानवरों के आतंक से लोगों में खौफ, ग्रामीणों की नींद गायब, इलाके में दहशत का माहौल

त्योहार स्पेशल ट्रेन का नरपतगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं दिए जाने से लोगो में नाराजगी