फुलवारीशरीफ(अजित यादव): मौर्यबिहार कॉलोनी में श्रीमदभागवत महापुराण कथा का आयोजन 9 जनवरी से 15 जनवरी तक किया जा रहा है । इसे लेकर यहाँ भव्य कलश शोभायात्रा भी निकाली गई। जो मौर्य बिहार कॉलोनी का भ्रमण करते हुये यज्ञ स्थल पर कलश को रख कर पूजन को प्रारम्भ किया गया ।15/01/2021 को हवन और भंडारा के साथ पूजा का पूर्णाहुति किया जाएगा. हरिद्वार से आये कथा वाचक पण्डित विश्वनाथ ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा और जो आज कोरोना से पूरा विश्व परेशान हैं इस महामारी से जल्द मुक्ति मिले । हमारा देश आगे बढ़े और जो कष्ट है उसे हवन कर सारे कष्ट भगवान दूर करें। उन्होंने कहा कि भागवत कथा से कलियुग में लोगों का कल्याण होगा।