झारखण्ड

रांची में पुलिस ने पकडा़ अवैध परिवहन!

राँची: रायगढ़ पुलिस ने आज नाकाबंदी कर 250 क्विंटल धान पकडा़ जिसकी किमत 3 लाखों 93 हजार 750 रुपये बातायी जाती हैं पुलिस को मुखबिर से सूचन‍ा मिली थी की छाल रोड़ पर धान का अवैध परिवहन किया जा रह‍ा हैं इस पर घरघोडा़ पुलिस ने नाकाबंदी की इस दौरान एक ट्रक CG14- MD- 8074 को रोक कर जांच की गयी तो उसमें 250 क्विंटल धान लोड़ पाया गया ट्रक के ड्राइवर आरिफ खान से कागजात दिखाने को कहा गया तो वह कोई कागजात पेश नहीं कर सका जिस पर पुलिस ने धान से भरे ट्रक को ड्राइवर आरिफ पिता रावत खान ,बेड़ो जिला रांची (झारखंड) सहित थाना लाया गय‍ा जहां से कीमती जा.फौ.की धारा 102 के तहत कार्यवाही की गयी जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला खाद्य अधिकारी रायगढ़ को प्रतिवेदन भेजा गया है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री