क्राइमबिहार

कोलकाता से दबोचा गया फुलवारी का कुख्यात भू-माफ़िया नौशाद मलिक, एसटीएफ–बंगाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

Advertisements
Ad 5

फुलवारीशरीफ, अजित। फुलवारी शरीफ का कुख्यात भू-माफ़िया नौशाद मलिक आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. एसटीएफ और बंगाल पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे कोलकाता के टेंगरा थाना क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी की खबर देर रात फुलवारी शरीफ पहुंचते ही कई सफेदपोश और उसके समर्थकों में खलबली मच गई. थाने को भी इसकी सूचना मिल चुकी है।

नौशाद मलिक वही अपराधी है जिसने 22 जून को बजरंगबली कॉलोनी में दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में गोलीबारी कर दहशत फैलाई थी. उसके ऊपर जमीन कब्जा, रंगदारी, सट्टा कारोबार और कई अवैध गतिविधियों के संचालन के आरोप लंबे समय से लगते रहे हैं. कंस्ट्रक्शन साइट पर की गई गोलीबारी के बाद वह सुर्खियों में आया था।

Advertisements
Ad 1

इसके अलावा वह इमारत शरीया के सामने दिनदहाड़े अनवर आलम उर्फ अनवर दिराहा की हत्या में भी नामजद है. हत्या के बाद वह पुलिस की नज़रों से बचकर बिहार छोड़कर फरार हो गया था, जिसकी तलाश में एसटीएफ लगातार लगी थी।

गुरुवार देर शाम संयुक्त टीम ने कोलकाता के टेंगरा क्षेत्र में छापेमारी कर नौशाद मलिक को पकड़ा. बताया जाता है कि उसने कोलकाता में एक भव्य फ्लैट खरीद रखा था और हर वारदात के बाद वहीं या गोवा जाकर छिप जाता था। फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष मो. गुलाम शहबाज आलम ने बताया कि नौशाद मलिक अनवर आलम हत्या कांड सहित कई मामलों में फरार था और उसके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए

error: