बिहार

फुलकाहा थाना पुलिस ने 62 लीटर शराब के साथ दो बाइक सहित एक नाबालिक को किया गिरफ्तार!

अररिया, रंजीत ठाकुर। फुलकाहा थाना पुलिस को मिली सूचना के आधार पर रविवार को अलग-अलग कंपनी के 62 लीटर शराब के साथ दो बाइक को जप्त करने में सफलता मिली है वहीं मौके से शराब तस्करी में शामिल एक नाबालिक को भी गिरफ्तार किया है। अन्य तस्कर बाइक व शराब छोड़ मौके से फरार होने में सफल रहा। मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई फुलकाहा थाना क्षेत्र के नावाबगंज स्थित बुचर टोला के समीप दक्षिण की ओर जाने वाली पक्की सड़क में मंदिर के पास समय करीब 12:30बजे की गई है।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

जिसमें नेपाल निर्मित अंग्रेजी किंगफिशर 500 एम एल 36बोतल,मैक्डोवेल नंबर-01-375 एम एल 10 बोतल,देशी दिलवाले 300 एम एल 140 बोतल,तथा 160 सी सी अपाचे बाइक रजिस्ट्रेशन संख्या-बी आर-11जेड-1156 एवं हीरो ग्लैमर रजिस्ट्रेशन संख्या-बी आर-38 बी-8543 जप्त किया गया है। इस बाबत फुलकाहा थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नाबालिक के निशानदेही पर अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। जल्द से जल्द तस्करी में शामिल अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस अभियान में फुलकाहा थाना के ए एस आई संतोष ठाकुर एवं पुलिस के जवान शामिल थे।

Related posts

सुरक्षित प्रसव के साथ संस्थागत प्रसव के हैं कई अन्य फायदे, उठायें लाभ

जीएमसीएच पूर्णिया के ओपीडी एसटीडी क्लीनिक में हुई एचआईवी सेंटिनल सर्विसलेंस सेवा की शुरुआत

बिना योजनापट्ट लगाये लोकल उजला बालू व घटिया सामग्री से हो रहा कचरा भवन का निर्माण, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान