बिहार

सोनार समाज के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम में जम कर झूमें लोग

अररिया(रंजीत ठाकुर): फाल्गुन मास मे जैसे जैसे होली के पावन पर्व नजदीक आ रहा है वैसे ही होली के शुभकामना देने के साथ ही मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है वही एक दूसरे के बिच आपसी मिठास घोलने व प्राकृतिक रंगों मे सरोबोर करते हुए नेपाल सोनार समाज के द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया

जिसमें समाज के अगुवाई करने वाले बिभिन्न संघ संस्था के प्रतिनिधि सहित राजनीती ब्यक्ति की उपस्थिति थी तो स्थानीय कलाकारों ने ब्रज के फाल्गुनी गीतों पर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया.इस होली मिलन समारोह मे महिला,पुरुष उद्योगपति जमकर झूमें तो वही परम्परिक संस्कृति की परंपराओं के अनुरूप चंदन का टीका व अंग वस्त्र पहनाकर सभी का स्वागत किया गया.

कार्यक्रम की सुरुवात दीप प्रज्वलित कर किया गया

Advertisements
Ad 2

कोशी प्रदेश के राजधानी बिराटनगर मे आयोजित उक्त कार्यक्रम की सुरुवात प्रदेश सोनार समाज के केंद्रीय अध्यक्ष,सांसद भीम पराजुली,नेपाल सोनार समाज के मोरंग अध्यक्ष महेश स्वर्णकार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया,वही स्थानीय कलाकारों के द्वारा बिभिन्न जात जाती के नृत्य परोशा गया तो होली के रिकॉर्डिंग गीत ‘रंग मत डालो रे सांवरिया म्हारो गुजर मारे गो’ गीत पर महिला एवं पुरुष जमकर झूमे.

वही कार्यक्रम के दौरान सोनार समाज के बिभिन्न जिले प्रदेश से आए पदाधिकारी सहित भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, भारत नेपाल रेल यात्री सहजीकरण समिति के मेराज सिद्धिकि, उपाध्यक्ष पवन साह डॉक्टर सुष्मिता ठाकुर, समाजसेवी पिंकी साह, नेपाली कांग्रेस प्रदेश एक के कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, अरुण न्यूपने सहित काफ़ी संख्या मे महिला एवं पुरुष समाज के लोग उपस्थित थे तो मंच का सफल संचालन नेपाल बैश्य युवा संघ के सचिव अमृत साह ने किया।

Related posts

नालंदा ज्ञान कुंभ में द टीचर्स फ्यूचर मेर्क्स के शिक्षकों को सम्मानित किया गया

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन