बिहार

श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर चौथे दिन भी लोगों ने निधि समर्पित किया

अररिया(रंजीत ठाकुर): राम लला की नगरी अयोधया में भव्य और दिव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह महा अभियान चौथे दिन भी फ़ारबिसगंज में उत्साह पूर्वक जारी है। बड़ी संख्या में लोग स्वेक्षा पूर्वक घर घर जा रहे महाअभियान समिति के सदस्यों को अपना निधि समर्पित कर रहे हैं। उपरोक्त बातें निधि संग्रह महाअभियान समिति के नगर संयोजक धीरज पासवान व सह संयोजक प्रवीण कुमार ने बताया कि बीते 15जनवरी से प्रारंभ हुआ यह अभियान आगामी 27 फरवरी तक चलेगा. कहा कि अभियान की सफलता हेतु पूरे नगर में समिति की 6 टोली बनाई गई है जो सभी 25 वार्डो में प्रत्येक दिवस घर घर जाकर नगरवासियों के द्वारा समर्पित किये जाने वाले निधि संग्रहित कर रहे। इस मौके पर नगर संयोजक श्री पासवान व सह संयोजक श्री कुमार के साथ संग्रह टोली में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संपर्क प्रमुख ने बताया कि श्री राम के मंदिर निर्माण संपूर्ण राष्ट्र की अभिलाषा का प्रकटीकरण है यह भारत के स्वाभिमान, आत्म सम्मान और भारत की आध्यात्मिक विरासत का विजय गान है इसहेतु उन्होंने श्री राम के लिए राम मंदिर के लिए गिलहरी सा योगदान सभी का हो ऐसा अपील शहरवासियों से किया। इस मौके प्रताप नारायण मंडल, श्यामानंद झा, अभेन्द्र कुमार ,विष्णु पासवान सहित अनेकों लोग मौजूद थे. प्रेषित धीरज पासवान नगर संयोजक श्रीराम मंदिरनिधिसंग्रह महा अभियान समिति, फ़ारबिसगंज।

Advertisements
Ad 2

Related posts

खेती में रासायनिक उर्वरकों का मानव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है असर : मंत्री

नगर परिषद संपतचक द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में वार्ड नंबर 11 ने वार्ड नंबर 6 को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया

पूर्व वरीय आईएएस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी