फुलवारीशरीफ(अजित यादव): सोमवार भाकपा माले के अखिल भारतीय खेत मजदूर और आखिल भारतीय किसान महा सभा की ओर से संयुक्त धरना प्रदर्शन फुलवारी प्रखंड मुख्यालय पर दिया गया ।जिसमे माले विधायक समेत सैंकड़ों लोग शामिल हुए । भाकपा माले विधायक कामरेड गोपाल रविदास ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी काला कानुन अविलंब वापस ले और रासन किरासन में धाँधली बंद करे । इसके अलावा फार्म भरने में जनता से एफेडेविट बंद करे । विधायक ने कहा कि जब बीडीसी के बैठक में कई प्रसताव पारित हुआ है लेकिन उसे अबतक लागु नहीं किया गया है सरकार उसपर अमल करे ताकि जनता को परेशानी से बचाया जा सके.
भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरदेव दास ने कहा कि 25 जनवरी को केंद्र सरकार के किसान विरोधी काला कानुन के खिलाफ हर गाव शहर में मसाल जलूस निकाला जाएगा और 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाया जाएगा. तमाम किसान मजदूर नौजवान भाइयों से अपील है कि अंनदाता किसानों के समर्थन में हजारों कि संख्या में शामिल होकर सफल करे । कार्यक्रम में मनोज कुमार राजकुमार राय शरीफा माझी देवी लाल पासवान खेमस फुलवारी सचिव ललिन पासवान साधु सरन प्रसाद सहित दर्जनो लोग धरना को संबोधित किया।