पटना: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आरही है, जहां पटना के सबसे बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ‘मौर्यालोक’ में बुधवार की सुबह अचानक आग लग जाने से अफरातफरी का महौल बन गया है. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम 5 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची. इसके बाद स्थानीय दुकानदारों की मदद से फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. जिससे बड़ा हादसा टल गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.बड़ा हादसा होते-होते टल गया-बताया जा रहा है कि आग कॉम्प्लेक्स के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित सिद्धार्थ ट्रैवल एजेंसी में लगी. अचानक आग लगने से कॉम्प्लेक्स समेत आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. ट्रैवल एजेंसी में रखे सभी सामान जलकर खाक हो गए. इधर, सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम 5 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची इसके बाद स्थानीय दुकानदारों की मदद से फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया है।