बिहार

छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

पटना, न्यूज क्राइम 24। राजकीयकृत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय दादरमंडी, गुलजारबाग, पटना में अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस के अवसर पर पर्वतों के संरक्षण के हेतु छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षक सूर्य कान्त गुप्ता के द्वारा किया गया। इसमें मध्य विद्यालय रमना एवं प्रेस मध्य विद्यालय गुलजारबाग के छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया।

छात्र-छात्राओं को श्री गुप्ता ने वर्ग – 5 की ई.वी.एस. की पाठ्य पुस्तक पर्यावरण और हम के अध्याय – 1 के पाठ ‘पटना से नाथुला तक’ एवं वर्ग – 7 की भूगोल की पाठ्य पुस्तक हमारी दुनिया के अध्याय – 3 के पाठ ‘आंतरिक बल एवं उससे बनने वाली भू – आकृतियां’ तथा इसकी इकाई ‘पर्वत’ से अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस को जोड़ते हुए बताया कि पृथ्वी के लगभग 22% हिस्सा में पर्वत हैं। पर्वतों से हमें जल, भोज्य पदार्थ, दवाइयां, लकड़ी इत्यादि प्राप्त होती है। इसलिए पर्वतों का संरक्षण बेहद आवश्यक है। 2023 की अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस की थीम – ‘रीस्टोरिंग माउंटेन इकोसिस्टम’ है।

Advertisements
Ad 2

पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विकास कुमार, द्वितीय स्थान सौंदर्या सिन्हा एवं तृतीय स्थान बब्बी कुमार को मिला। रोशनी कुमारी, सुहानी कुमारी, कंगन कुमारी, संध्या कुमारी, वर्षा कुमारी, चंदा कुमारी, अंशु कुमारी, सोनी कुमारी, उमा कुमारी, शिवानी कुमारी, श्रुति कुमारी, जाह्नवी कुमारी, चांदनी कुमारी, कुमकुम कुमारी, शोभा कुमारी के पेंटिंग भी सराहनीय रह। पेंटिंग प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रधान शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, राधा कुमारी एवं सानिया मिर्जा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर