पटना, न्यूज क्राइम 24। आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक पटना स्थित निशांत रिजेंसी में प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी के अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सर्व सहमति से निर्णय लिया गया की श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के जयंती के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ 05 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करेगी।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने बताया कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ प्रत्येक वर्ष श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के जयंती के अवसर पर महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करते आई है और इस वर्ष भी 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक पटना में 05 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करेगी। श्री राजू ने आगे कहा की श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी को आदर्श मानते हुए महिला खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने एवं उन्हें उचित प्लेटफार्म प्रदान करने हेतु भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ प्रत्येक वर्ष इस चैंपियनशिप का आयोजन करती है और आगे भी ऐसे प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहेगी जिससे बिहार के खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म प्रदान हो सके ।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के मुकेश पासवान, राजीव रंजन यादव, आनंद सिन्हा, सुमित झा, विकास सिंह, सुमित शर्मा, रमेश गुप्ता, कुंदन कुमार, अजय मुन्ना, रिमझिम कुमारी, कंचन कुमारी, श्वेता कुमारी, रेणु, मीनू, समीक्षा कौशिक आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। सतीश कुमार श्रीवास्तव “राजू”प्रदेश संयोजक ने दी जानकारी