बिहार

सड़क सुरक्षा जागरूकता सह अस्पताल पूर्व चिकित्सा प्रशिक्षण का आयोजन

Advertisements
Ad 5

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) पुलिस अधीक्षक यातायात, पटना के निर्देशानुसार पटना कॉलेजिएट स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता सह अस्पताल पूर्व चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का संचालन कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस (एन०सी०सी उड़ान) के प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान मॉकड्रिल के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सड़क पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, रक्तस्राव की स्थिति में रोकथाम की विधि, हड्डी टूटने पर प्राथमिक उपचार तथा गुड सेमेरिटन बनने की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

Advertisements
Ad 1

कार्यक्रम के समापन पर ट्रैफिक डीएसपी-1 नभ वैभव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “सड़क पर सुरक्षा केवल हमारे लिए ही नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक के लिए आवश्यक है। अंत में सभी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई।

Related posts

मेमोरियल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ समापन

उन्नत आर्थोपेडिक उत्कृष्टता की ओर : AIIMS पटना में आयोजित हुआ हिप आर्थ्रोप्लास्टी CME 2025

पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में होगा कार्यकर्ता सम्मान समारोह : प्रदीप काश

error: