पंजाब

60 लीटर लाहन व 12 बोतल अवैध शराब सहित एक काबू!

अबोहर(शर्मा जी): फिरोजपुर के डीआईजी हरदयाल सिंह मान के दिशा निर्देशों पर फाजिल्का के एसएसपी हरजीत सिंह, एसपीडी, एसपी हैडक्वाटर मोहन लाल, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह के नेतृत्व में सीतोगुन्नो चौकी के प्रभारी दविंद्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई काला सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गांव खुब्बन की तरफ जा रहा था कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि सुनील कुमार पुत्र अमरदास वासी खुब्बन अवैध शराब बेचने का कारोबार करता है। अगर उसके घर छापा मारा जाये तो उसके पास से चालू भट्ठी शराब बरामद हो सकती है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा। मौके पर सुनील कुमार पुत्र अमरदास को काबू किया गया। उससे 60 लीटर लाहन व 12 बोतल अवैध शराब बरामद की। आरोपी के खिलाफ मुकदमा नं.6, 09.1.21, एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायाधीश समिता सभ्रवाल की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसकी कोरोना रिपोर्ट आने तक आरजी जेल में रखने के निर्देश जारी किये।

Advertisements
Ad 2

Related posts

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर

उना‍ति ड्रोन अकादमी का उद्घाटन: पंजाब और अन्य राज्यों में ड्रोन ट्रेनिंग की नई पहल

दसूहा पुलिस ने बंदूक की नोक पर लूटपाट करने वाले 2 लुटेरा को पकड़ा