बिहार

फारबिसगंज कॉलेज में एनएसयूआई ने जरा ताला

अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया एनएसयूआई के द्वारा फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में ताला जड़ धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि पूर्व से निर्धारित सीटों में की गई विश्वविद्यालय के द्वारा कटौती को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। इस आंदोलन का नेतृत्व एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी ने किया वही इरशाद ने बताया कि सरकार से 2856 नामांकन के लिए सीट स्वीकृत है 2019 पूर्णिया विश्वविद्यालय बढाकर 3310 सीट स्वीकृत किया यह महाविद्यालय नेपाल से सटे सीमा में आता है जहां से काफी मात्रा में छात्र यहां अध्ययन करने के लिए आते हैं वर्तमान समय में 1690 नामांकन हुआ है जबकि पूर्व से आवंटित सीट से काफी कम है.

Advertisements
Ad 2

कम होने से यहां के छात्र काफी परेशान है एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव मुमताज सलाम ने बताया की विश्विद्यालय और कॉलेज के कमी के कारण पूर्व से आवंटित सीट को घटा देना इस बात का संकेत दे रहा है की यहाँ के छात्रों को शिक्षा से वंचित रखा जाए।इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला महासचिव गुफरान राज,अनीस आलम, उमर अंसारी , सुमित कुमार यादव, फारुख खान,सनी , राजकुमार ठाकुर, नवीन कुमार, मुकर्रम हुसैन, विकास कुमार, श्यामलाल, संजय कुमार, मुकेश कुमार ठाकुर ,मनीष राज ,अभय कुमार, आजाद सोहेल, अजय कुमार, राजेश कुमार ,मोहम्मद शौकत, दिलशेर इत्यादि मौजूद थे।

Related posts

खेती में रासायनिक उर्वरकों का मानव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है असर : मंत्री

नगर परिषद संपतचक द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में वार्ड नंबर 11 ने वार्ड नंबर 6 को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया

पूर्व वरीय आईएएस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी