बिहार

भारत नेपाल सीमा का नेपाल इपीएफ के डीआईजी ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

अररिया(रंजीत ठाकुर): होली त्योहार को लेकर लगातार नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर नेपाल पुलिस के अलावे एसएसबी इस्पेक्टर महेश कुमार के नेतृत्व में जवान लगातार सक्रिय है जो नेपाल आने जाने वाले व्यक्ति पर एक नजर रख रहे हैं। जबकि बार्डर के सुरक्षा के दृष्टिकोण से बुधवार को भारत नेपाल सीमा के फुलकाहा सीमा क्षेत्रों में नेपाल इपीएफ के डीआईजी श्रीकमल गिरी ने निरीक्षण किया। जबकि सीमा के विधि व्यवस्था की जानकारी लेते हुए जवानों को सीमा पर मुस्तैद रहने के साथ-साथ कई तरह के दिशा निर्देश दिए गए। हालांकि अचानक डीआईजी के निरीक्षण के बाद सीमा सहित आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान नेपाल के सुनसरी जिला के सीडीओ इंद्रदेव यादव, नेपाली ईपीएफ एसपी श्रीबिक्रम होमगाई, नेपाल पुलिस एसपी संजय सिंह थापा एवं दीवानगंज इपीएफ कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर राम चरण यादव मौजूद थे। भ्रमण के दौरान नेपाल के अधकारियो ने बार्डर पर ड्यूटी कर रहे फुलकाह एसएसबी के जवानों की सहराहना करते हुए बताया कि नेपाल पुलिस इपीएफ भारतीय एसएसबी का हमेशा सहयोग करेगी, साथ ही नेपाल इपीएफ और पुलिस को एसएसबी के साथ आपसी समन्वय बनाकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

तरारी में उम्मीदवार बदले जाने पर PK का बड़ा बयान

बिहार फोटो वीडियो एक्सपो का समापन, पटना रनवे वीक में फैशन का जलवा

वैशाली हिन्दी साहित्य सम्मेलन की भूमिका रही सराहनीय : डॉ अनिल सुलभ