नई दिल्ली

भारत में कोरोना से 1 करोड़ से ज्‍यादा लोग ठीक!

नई दिल्‍ली: कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी पहले से गिरावट दर्ज की जा रही है. भारत में अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण मात देकर ठीक हो चुके हैं. पिछले काफी समय से देश में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी है। बीते 24 घंटों की बात करें, तो सिर्फ 20,346 नए मामले सामने आए हैं और 222 लोगों की मौत हुई है। अब तक कोविड-19 से संक्रमित होकर 1,50,336 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक 1,03,95,278 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अच्‍छी बात यह है कि 1,00,16,859 लोग इस जानलेवा वायरस को मात भी दे चुके हैं और देश में सिर्फ 2,28,083 हैं। पिछले 24 घंटों में भी 19,587 लोग संक्रमण से मुक्‍त हुए हैं।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

अमेरिका और ब्रिटेन जैसे विकसित देशों में इन दिनों जहां कोरोना वायरस के कारण हाहाकार मचा हुआ है, वहां भारत में लगातार 17वें दिन कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामले 3 लाख से कम हैं। ये भारत सरकार की बढ़ी कामयाबी है। भारत में 7 अगस्‍त 2020 को कोविड-19 के 20 लाख से ज्‍यादा मामले सामने आ चुके थे। इस आंकड़े को एक करोड़ तक पहुंचे में 19 दिसंबर तक का समय लगा।

Related posts

ManMohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन

News Crime 24 Desk

AICTE और OPPO India ने पूरे देश के कॉलेजों में ‘जनरेशन ग्रीन’ अभियान के अंतर्गत ई-वेस्ट अवेयरनेस कार्यक्रम शुरू किया

आयुर्वेद का चमत्कार नेत्र तर्पण अक्षी तर्पण