क्राइमताजा खबरेंबिहार

बड़ी खबर: पटना सिटी से करोड़ों का शराब बरामद, आठ लोग गिरफ्तार!

[Edited By: Robin Raj]

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24 टीम): शराब कारोबारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराब बन्दी कानून की धज्जियां उड़ा रहे है. ताजा मामला पटना सिटी के बाईपास थाना के महज 500 सौ मीटर दूरी पर स्थित गोदाम का है, जहाँ गुप्त सूचना के आधार पर मध्य निषेद विभाग टीम ने गोदाम में 10 चक्का वाला 6 ट्रक और 4 चक्का वाला 3 पिकअप भान में छापेमारी की. जहाँ चावल की भूसी में छिपाकर रखा गया 5 हजार से ऊपर अंग्रेजी शराब के काटून को बरामद किया है. जिसकी कीमत 2 करोड़ से ऊपर बताई जा रही है. इस मामले चालक और मजदूर समेत 8 लोग को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisements
Ad 2

गिरफ्तार लोगों से कड़ी पूछताछ-

वहीं मध्यनिषेद की टीम गिरफ्तार लोगो से कड़ी पूछ ताछ कर इस कारोबार के मुख्य सरगना की जानकारी जुटा रही है. बताया जाता है की शराब का कारोबार 1 वर्ष से चल रहा था. फिलहाल टीम ने गोदाम को शील कर दिया है।

Related posts

सार्क पत्रकार मंच के अध्यक्ष लामा संयुक्त राष्ट्र की 79वीं महासभा में भाग लेंगे

फुलकाहा के श्रवण कॉलोनी परिसर में तीन दिवसीय योग शिविर को लेकर तैयारी जोरों पर सज रहे हैं पंडाल

भरगामा में जंगली जानवरों के आतंक से लोगों में खौफ, ग्रामीणों की नींद गायब, इलाके में दहशत का माहौल