फुलवारीशरीफ(अजित यादव): आज से कोरोना का टीकाकरण महावीर कैंसर संस्थान में कार्यरत डाक्टर्स, नर्सेज पारामेडिकल स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों के बीच शुरू होगा. कोरोना के टीकाकरण के लिए संस्थान में कार्यरत सभी कर्मियों का रजिस्ट्रेशन सरकार को भेजी गयी थी. सरकार की तरफ से आज 1 फरवरी को कोरोना टीकाकरण के लिए कर्मचारियों की सूची महावीर कैंसर संस्थान को भेज दी गयी है तथा कर्मचारियों के टीकाकरण की तिथि उनके मोबाइल पर एस.एम.एस. द्वारा भेजी जा रही है. कोरोना के टीकाकरण के लिए सरकार द्वारा दिए गये सभी गाइडलाईन्स को पूरा करते हुए इस कार्य के लिए अलग से संस्थान के डाक्टर्स , नर्सेज एवं अन्य कर्मियों को लगाया गया है. इसका विधिवत उद्घाटन संस्थान में आज 09:00 बजे सुबह किया जाएगा।