पटना(अजित यादव): अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, बिहार इकाई के तत्वावधान में रविवार को दरोगा प्रसाद स्मारक भवन, दरोगा राय पथ में सम्मान समारोह प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आहूत की गई। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद तथा एनडीए गठबंधन के वैश्य विधायकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर वैश्य समाज से आने वाले विधायक पवन जयसवाल, मोतीलाल प्रसाद समेत अन्य विधायक शामिल हुए और अपनी बातों को रखा. उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि वैश्य समाज के लोगों ने हमेशा से आगे बढकर समाजसेवा करने का काम किया है। उन्होंनें वैश्य समाज के लोगों से बिहार में निवेश करने की अपील की.
वहीं महासम्मेलन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रिंस कुमार राजू ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यकारी अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद राजेश और डॉ. अजय प्रकाश ने वैश्य समाज को एकसूत्री में आने का आह्वान किया। कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार जायसवाल और प्रधान महासचिव मनोज कुमार गुप्ता ने बिहार में होने जा रहे पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक वैश्य समाज के लोगों को चुनाव लड़ने का आह्वान किया. सम्मान समारोह की मंच संचालन महिला प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा शगुन ने किया । कोषाध्यक्ष सौरभ भगत ने बैठक में कोष संबंधित एजेंडे पर बात रखी.