बिहार

मनोज सोनी ने मूर्तिकारों से बिना धार्मिक भावना आहत किया मूर्ति बनाने का आग्रह

अररिया(रंजीत ठाकुर): बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने शनिवार को फारबिसगंज के कई मूर्ति कलाकारों से मिलकर आग्रह किया कि कोई भी मूर्ति ऐसी ना बने जिससे धार्मिक भावना को आघात पहुंचे। कोई भी ऐसी मूर्ति ना बनाई जाए,जिससे एक समुदाय को मखौल उड़ाने का मौका मिले और इसके साथ ही श्री सोनी ने मूर्ति कलाकारों की व्यथा सुनी और बीते 1 वर्ष के करीब करोना कॉल में हुई खासकर मूर्ति कलाकारों के दर्द को समझा।मनोज सोनी ने मूर्ति कलाकारों से कहा कि आधुनिकीकरण के दौर में कुम्हार एवं मूर्ति कलाकार हाशिए पर चले गए हैं l इनकी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए सरकार को मास्टर प्लान बनाने की जरूरत है l कुम्हारों एवं मूर्ति कलाकारों को सोनी ने भरोसा दिलाया कि उनकी व्यथा को वह संबंधित मंत्रालय एवं विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखेंगे.

Advertisements
Ad 2

पत्रकारों से बातचीत में मनोज सोनी ने कहा कि करोना काल में चुकि उत्सवी माहौल पर लॉकडाउन का बुरा प्रभाव रहा है ऐसे में कई समुदाय के लोगों के साथ-साथ कुम्हार समुदाय एवं मूर्ति कलाकार काफी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इनके सामने रोजी रोजगार की समस्या आ गई है। कुम्हारों के बर्तन किसी खास मौके पर ही बिक रहे हैं l ऐसे में इन लोगों को काफी परेशानी होती है . मौके पर उपस्थित बजरंग दल के आशीष सिंह, डब्लू कुमार, मणिकांत कुमार, ऋषि यादव, विकास श्रीवास्तव, जय कुमार मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

चकनाचूर हुआ रावण का अहंकार, धूं-धूं कर जला दशानन का पुतला

नम आंखों से दी मां दुर्गे को विदाई, सूने हुए पंडाल

नम आंखों से मां काली की विदाई