बिहार

किसान संगठनों के द्वारा देशव्यापी चक्का जाम बिहार के किसानों ने नकारा : प्रवीण कुमार

अररिया(रंजीत ठाकुर): किसान संगठनों के आड़ में विपक्षी दलों के समर्थन से आयोजित आज का देशव्यापी चक्का जाम को बिहार के किसानों ने नकार दिया।और चक्का जाम सुपर फ्लॉप साबित हुआ इस दौरान असली किसान खेत खलिहान में दिखे जबकि संसद से नगर निगम तक भाजपा के विजय से हताश और नाकाम विपक्ष चक्का जाम आंदोलन के ओट में सड़कों पर हुड़दंगी ताकत का प्रदर्शन तक सिमटा रहा। उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने देश व्यापि चक्का जाम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही। श्री कुमार ने कहा कि देश के किसानों को झूठ, छल, और प्रपंच के आधार पर बरगलाने एवं बिचौलिये का समर्थन का काम राजद और कांग्रेस का चरित्र रहा है देश को अस्थिर व प्रधानमंत्री को बदनाम करने के काम कांग्रेस और उसके सहयोगी शुरू से करते आये हैं यही कारण है कि आज अपने खिसकी जमीन को बचाने एवं अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए किसानों की आड़ में राष्ट्रीय एकता के साथ खिलवाड़ करने वाले विपक्षी दलों की साजिश पर जनता ने पानी फेर दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि बीते सात दशक से जिन लोगों ने देश का चक्का जाम करके रखा आज जब देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है तब यही शक्तियां किसान आंदोलन के नाम पर देश का माहौल बिगाड़ रही है कहा कि देश आगे बढ़ रहा है अब किसी से रुकने वाला नही है।खेतों में किसान और सीमा पर ज़वान मोदी सरकार में बेहद खुश हैं।

Advertisements
Ad 2

Related posts

पटना के बाईपास में चार दिनों से लापता युवक का शव पानी भरे गड्ढे से बरामद

पटना में वर्चस्व जमाने को लेकर जमकर गोलीबारी, एक की मौत व दो घायल!

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या